Wednesday, February 22, 2012

जाने क्यों............?






            कभी कभी कुछ भी अच्छा नहीं लगता है, क्यों? इस बात को जान पाना ज़रा कठिन होता है। बस बैठे बिठाए मन उचट सा जाता है और मन करता है कि बस कहीं दूर एकान्त में जाकर अपने आप को अकेला छोड़ दिया जाए। लेकिन जब स्वयं को एकान्त में लाकर छोड़ दिया जाता है, तब स्वयं को धीरे धीरे यह अहसास होने लगता है कि आखि़र क्या कारण है जो कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा होता है।   


ज़ख्म बहुत हमने खाए हैं,
बदन इसलिए हम छुपाए हैं।

अभी और कुछ सुनाना बाकी रह गया,
वो इसलिए ही तो लौट के आए हैं।

हम ही निभाते मोहब्बत कब तलक यूं हीं,
उनकी ही अदा को अब हम अपनाए हैं।

ज़ख्म जि़स्म का नहीं, दिल का रूलाएगा,
बड़ी देर में दीवानों को ये समझा पाए हैं।

फि़तरत भी बदल देती है मोहब्बत, ये सोच लेना,
करने को तो मोहब्बत हजारों यहा आए हैं।

''उन्मत्त" जैसे चाहना, वैसे ही जीना,
लोग तो बहुत कुछ बताने आए हैं।

                                                                 ''उन्मत्त"

Tuesday, February 14, 2012

कल, फिर से ................


     



          किसी को भी भूल जाना बहुत ही सहज है। कुछ दिन ही किसी की यादें आपको परेशान और हैरान कर सकती हैं, ज्यादा दिन नहीं। अगर आप थोड़ा गौर करेगें तो पाएगें कि कब आप किसी के साथ बिताये समय से बाहर आ गये, पता ही नहीं चलेगा। समय सब कुछ पहले सा सामान्य कर देता है, लेकिन समय कितना भी बीत जाए, वही समय एक समय ऐसा भी सामने ला कर खड़ा कर देता है कि, फिर से हर बात, हर बीता समय सामने आ खड़ा होता है। और ऐसे समय में, अगर आप मात्र और मात्र अपने साथ हों, तो यह तय कर पाना मुश्किल हो जाता है कि, जो बीत रहा है वह सच में याद है या फिर वास्तविकता।

तुम हो या यादें सोच रहा हॅूं,
बीते लम्हों के संग खेल रहा हॅूं।

शाम लिए नश्तर हाथों में आती है,
खुद को खुद से लड़ते देख रहा हॅूं।

न मानों मेरी तो, दीवारों से सुन लो,
तकलीफ़ों के साथ फल फूल रहा हॅूं।

जश्न मनाएगें दर्दो के संग फिर से,
चलना तो अब मैं सीख रहा हॅूं।

हैं मुस्कानें मुझमें भी रहतीं ढेरों,
बस हॅसने की वहज खोज रहा हॅूं।

मैं मैं हॅू, भीड़ नहीं हॅू "उन्मत्त",
खुद अपने में तुमको ढूंढ रहा हॅूं।


                          "उन्मत्त"

Tuesday, February 7, 2012

पुनः क्षमा

आप सब से कई बार मैं क्षमादान की याचना कर चुका हूँ और आप सबने बिना किसी सवाल के, हर बार मेरी गलतियों को भुलाया है। पुनः इस बार इस आशा के साथ आपके सामने हूँ की आप क्षमा करेंगे। आज सिर्फ़ आप सब से क्षमा याचना करने आया था, बहुत जल्दी ही पुनः उपस्थित होऊंगा